पंजाबः अकाली दल में बगावत, मनप्रीत अयाली ने अपनी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, जाने क्या कहा

अकाली दल में बगावत

पंजाबः अकाली दल में बगावत, मनप्रीत अयाली ने अपनी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, जाने क्या कहा
मनप्रीत अयाली ने अपनी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा

चंडीगढ़ः पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। अकाली दल के विधायक ने अपनी की पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा हलका दाखा से अकाली दल के विधायक और सीनियर नेता मनप्रीत सिंह अयाली ने राष्ट्रपति चुनाव के बायकॉट का ऐलान किया है। मनप्रीत अयाली के इस फैसले को अकाली दल में एक बार फिर बगावत के रूप में देखा जा रहा है कि क्योंकि अकाली दल ने राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए के उम्मीदवार द्रोपति मुरमू को समर्थन देने का ऐलान किया था।  

राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपति मुरमू को समर्थन ना देने का किया ऐलान

सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए अयाली ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं करने को लेकर लिखा है। अयाली ने ट्वीट करते हुए लिखा, " सिख कौम की भावनाओं, पंजाब के मुद्दों और अपनी जमीर की आवाज को सुनते हुए आज हो रहे राष्ट्रपति चुनावों में  मैं किसी भी पार्टी के उम्मदीवार को वोट नहीं डाल रहा। बता दें कि अयाली दाखा हलके से शिअद विधायक हैं और तीसरी बार विधायक बने हैं।

15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी

उल्लेखनीय है कि देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस मतदान में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव में राजग उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी तय है।