Ayodhya के राम मंदिर से पंजाब पहुंचे कलश, देखें वीडियो

Ayodhya के राम मंदिर से पंजाब पहुंचे कलश, देखें वीडियो

लुधियानाः भूरी वाला मंदिर सिविल लाइन में पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीते दिन किया गया। अयोध्या के श्री राम मंदिर से कलश लुधियाना लाए गए। ये कलश पंजाब के कई शहरों में भेजे गए है। पूजा अर्चना करके पंजाब के लोगों को 22 जनवरी को श्री राम जी के बाल रूप नूतन विग्रह में बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भ ग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है। बीते दिन अक्षत पूजन का कार्यक्रम लुधियाना के विश्व हिंदू परिषद पंजाब के सह कोषाध्यक्ष और अक्षत वितरण अभियान के पंजाब के सह संयोजक प्रशांत जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

पूजन के बाद पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम में RSS के पंजाब प्रांत प्रचारक नरेंद्र राणा और RSS पंजाब के प्रचारक राम गोपाल और विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर विशेष तौर पर पहुंचे। जिन्होंने श्री राम की गाथा का भी गायन किया। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आने वाली है, जब करोड़ों लोगों की श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्री राम भूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भ ग्रह में विराजित किया जाएगा। आज वह राम भक्तों को उस अवसर में शामिल होने का निमंत्रण देने पहुंचे हैं।