जालंधरः रामामंडी चौंक पर यूनियन ने किया प्रदर्शन, देखें Live

जालंधरः रामामंडी चौंक पर यूनियन ने किया प्रदर्शन, देखें Live

जालंधर, ENS: ट्रक यूनियन के द्वारा बीते दिन हड़ताल करने के बाद ट्रक यूनियन के सूबा प्रधान हैप्पी संधू ने देर रात हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया था। इस मामले में आज पुलिस द्वारा हैप्पी संधू को काबू करने के लिए दबिश दी गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने हैप्पी संधू को काबू कर लिया है। हैप्पी संधू की गिरफ्तारी के बाद यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी को भी धरना नहीं लगाने दिया जाएगा। जिससे लोगों को कोई भी ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि हैप्पी संधू की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्हें मीटिंग के लिए ले जाया गया है। वहीं दूसरी ओर उनके समर्थन अभी यहीं पर प्रदर्शन कर रहे है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर वह प्रदर्शन करते है तो उन्हें इन लोगों को सीनियर अफसरों के अगले आदेशों के आधार पर गिरफ्तार करना पड़ेगा। दरअसल, बीते दिन हैप्पी संधू ने वीडियो जारी करके आज रामामंडी चौंक में धरना देने का ऐलान किया था। इस दौरान वीडियो में हैप्पी ने कहा था कि उनका किसी से कोई समझौता नहीं हुआ है। हैप्पी के इस बयान के बाद आज पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने तुरंत धरने को लेकर खुद कमान संभाली और रामामंडी में भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा कोई धरना नहीं लगाया जाएंगा उनकी यूनियन के साथ बात हो गई है और धरना ना लगाए जाने को लेकर समझौता हो गया है।