जालंधरः लतीफपुरा मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान रोबिन सांपला को मिली जान से मारने की धमकी, देखें वीडियो

जालंधर, (वरुण/हर्ष): श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रोबिन सांपला को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले की जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रोबिन सांपला ने बताया कि आज सर्कट हाउस में एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला लतीफपुरा मामले को लेकर प्रैस वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा फोन आया।

सांपला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने फोन पर कहा ‘तेनु पहला वी सबक सिखाया सी, हूण फिर त्यार रह।’ रोबिन रोबिन ने बताया कि इस घटना दौरान डीसीपी जगमोहन भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने डीसीपी को भी स्पीकर ऑन करके मामले को लेकर अवगत करवाया। जिसके बाद डीसीपी जगमोहन सिंह ने तुरंत इस बारे में फोन कॉल ट्रेस करने के लिए पुलिस टीम को कहा। सांपला ने बताया कि डीसीपी जगमोहन ने उक्त नंबर की जांच शुरू कर दी है। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को भी उनको धमकी मिली थी। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों ने उनका पीछा किया था जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यही है ’सांपला, ठोक दे इसे।’ रोबिन ने बताया कि इस मामले को लेकर भी वह थाने में शिकायत दर्ज करवा चुके है। वहीं आज के मामले को लेकर भी उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। बता देंकि पिछले काफी समय से पंजाब में वीआईपी लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे है। हाल ही में जालंधर के हिंदू नेता को भी कुछ दिन पहले ही धमकी भरा फोन आया था।