जालंधरः जिमखाना क्लब विवाद मामले में राकेश शर्मा की सदस्यता सस्पेंड

जालंधरः जिमखाना क्लब विवाद मामले में राकेश शर्मा की सदस्यता सस्पेंड
जालंधरः जिमखाना क्लब विवाद मामले में राकेश शर्मा की सदस्यता सस्पेंड

जालंधर/वरुणः महानगर में जिमखाना क्लब के विवाद को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, काफी समय पहले ट्रांस्पोर्टर पप्पू खौसला और राकेश शर्मा उर्फ केछी के बीच काफी विवाद हुआ था। राकेश शर्मा उर्फ केछी द्वारा क्लब की महिला सदस्यो के बीच गाली गलौच किया गया। विवाद बढ़ा तो इस क्लब प्रबंधन द्वारा दोनों सदस्यो को शोकाज़ नोटिस जारी कर दिया गया। क्लब की प्रधान और डिवीज़नल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा मामले की जांच एसडीएम जयइन्द्र को सौंपी गई। साथ ही आदेश दिए गए कि मामले की जांच पूरी होने तक दोनो सदस्य क्लब के कार्ड रूम में नही जाएंगे। इस मामले को लेकर डिवीज़नल कमिश्नर द्वारा की गई जांच के बाद क्लब के वरिष्ठ सदस्य पप्पू खौसला को राहत दी है।

वहीं दूसरी ओर कल्ब के सदस्य राकेश शर्मा उर्फ केछी इस मामले में मुख्य दोषी पाए गए है। जिसके बाद राकेश शर्मा की सदस्यता से दो माह के लिए सस्पेंड कर दी गई है। इस मामले की एसडीएम जयइन्द्र सिंह द्वारा मामले की जांच की गई। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान कार्ड रूम के अन्य सदस्य और महिला सदस्यों ने भी जांच अधिकारी को बताया कि विवाद का कारण पप्पू खौसला नहीं बल्कि राकेश शर्मा उर्फ केछी है।

इसके साथ महिला सदस्यो द्वारा यहां तक कहा गया कि राकेश शर्मा द्वारा रूटीन में ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। जांच अधिकारी एसडीएम द्वारा मामले की जांच रिपोर्ट डिवीज़नल कमिश्नर को सौंप दी गई। जांच में सामने आए तथ्यो के आधार पर डिवीज़नल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा अश्वनी खोसला को क्लीन चिट दी गई और इस विवाद के लिए दोषी पाए गए राकेश शर्मा की सदस्यता दो माह के लिए सस्पेंड कर दी है।