जालंधरः हाईवोल्टेज तारों में फंसी पुलिस बस, बाल-बाल बचे जवान

जालंधरः हाईवोल्टेज तारों में फंसी पुलिस बस, बाल-बाल बचे जवान
जालंधरः हाईवोल्टेज तारों में फंसी पुलिस बस

जालंधर/हर्षः महानगर के पॉश इलाके (मॉडल टाउन) में पुलिस की बस फंसने का मामला सामने आया है। हालांकि चालक की सूझबूझ से सभी जवान सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए है। बताया जा रहा है कि बस में 25 पुलिसकर्मी सवार थे। बस के ड्राइवर दिलबाग सिंह ने बताया कि वह पीेएपी से सवार होकर माडल टाउन जा रही थे।

माडल के शिवानी पार्क के पास बिजली की तार नीचे होने के कारण बस तारों के साथ लग गई। दिलबाग ने बताया कि बिजली की तारों से आग निकलने से पुलिसकर्मी घबरा गए और आनन-फानन में बस से बाहर निकल गए। इस हादसे में बिजली का एक पोल भी गिर गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले को लेकर बिजली विभाग को सूचित किया। जिसके बाद बिजली विभाग की ओर से लाइन को बंद कर दिया है। बचाव का कार्य अभी भी जारी है।