जालंधरः Visa Helpline में पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जालंधरः Visa Helpline में पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः थाना 7 के अंतगर्त आते ताज होटल के पास स्थित वीजा हेल्पाइन पर पुलिस ने दबिश दी। जहां पुलिस वीजा हेल्पाइन दफ्तर दबिश देकर स्टाफ के कुछ सदस्यों को राउंडअप कर थाने ले गई। दरअसल, पुलिस को वीजा हेल्पाइन के खिलाफ स्टूडेंट्स के द्वारा शिकायत मिली थी। दरअसल, स्टूडेंट्स का कहना है कि उक्त एजेंट ने उनसे वीजा लगवाने के लिए पैसे ले लिए, लेकिन ना तो अब पैसे वापिस कर रहा है और ना ही वीजा लगवाकर दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की ने 22 लाख रुपए एजेंट लेना था, लेकिन एजेंट पैसे वापिस नहीं कर रहा था। जिसके बाद उक्त लड़की ने सुसाइड करने की कोशिश की। 

इस मामले के बाद एजेंट के दफ्तर के बाहर स्टूडेंट्स के द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उक्त वीजा हेल्पाइन दफ्तर पर आरोप लगे है कि उनके पास लाइसेंस पर्याप्त नहीं है।  वहीं दूसरी तरफ़ थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया कि रूटीन चेकिंग के जांच के लिए दफ़्तर में पहुंचे थे और लाइसेंस या नहीं इसकी जांच की जा रही है।