जालंधरः मनीचेंजर के मालिक से हुई 4 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

जालंधरः मनीचेंजर के मालिक से हुई 4 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

जालंधर, ENS: महानगर में मकान खरीदने को लेकर जस्सी मनीचेंजर का मालिक 4 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया जिसके चलते उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई थी। कैंट पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी परविंदर जसरोटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला नंबर 31 जालंधर कैंट ने रहने वाले हरप्रीत सिंह भसीन बताया कि वह मनी एक्सचेंजर का काम करता है। 4 साल पहले उसने किसी जानकार आरोपी दीप नगर के रहने वाले परमिंदर यसरोटियां से मिलाया था, जिसका दीप नगर में मकान था।

उसने बताया कि मकान बेचने से पहले परमिंदर यसरोटियां ने उसे कहा कि मकान की रजिस्ट्री बैंक में पड़ी हुई है और कुछ लोन बैंक का देने वाला है। वह लोन को पैसे उसे देकर इकरारनामा करवा ले और वह बैंक से रजिस्ट्री छुड़वा कर 15 दिनों अंदर उसके नाम करवा देगा। पीड़ित ने बताया कि 4 लाख रुपये उसने अपने बैंक अकाउंट से आरोपी के परमिंदर के खाते में डाल दिए 15 दिनों का समय बीत जाने के बाद आरोपी रजिस्ट्री उसके नाम नही करवा कर दी और टालमटोल करता था। उसने बताया कि टालमटोल करते करते एक साल बीत गया और वह दोबारा मकान में गया तो उसे पता चला कि परमिंदर ने मकान किसी को बेच दिया है, जिसकी बाद उसने शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी।