जालंधरः शराब के शौकीनों के लिए जरूरी ख़बर, Excise Department ने जारी किया यह App

जालंधरः शराब के शौकीनों के लिए जरूरी ख़बर, Excise Department ने जारी किया यह App

जालंधर/वरुणः शराब के शौकीनों के लिए अहम ख़बर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार के द्वारा एक्साइज और क्यू आर लेबल सिटीजन एप्प जारी की गई है। इस एप्प की सहायता से ग्राहक बोतल पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन करके बोतल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जैसे कि लेबल कोड निर्माता की जानकारी, ब्रांड की जानकारी आदि इस कोड के जरिए मिल सकेंगी।

जालंधर आबकारी विभाग के ईओ हरजोत सिंह बेदी, ईओ जसप्रीत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर रमन भगत और राम मूर्ति ने बताया कि यह एप्प आईओएस और एंड्रायड मोबाइल पर उपलब्ध है। जोकि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प की ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन करके आम लोगों को इस एप्प के द्वारा जागरूक करवाया जा रहा है।