जालंधरः एक्साईज विभाग ने सतलुज दरिया के निकटवर्ती इलाके से 23 हजार किलो लाहन की बरामद 

जालंधरः एक्साईज विभाग ने सतलुज दरिया के निकटवर्ती इलाके से 23 हजार किलो लाहन की बरामद 

जालंधर (वरुण)। डीईटीसी राजपाल खैहरा के दिशानिर्देशों पर जालंधर आबकारी विभाग के ईओ हरजोत सिंह, जसप्रीत सिंह और नीरज कुमार की देखरेख में एक्साईज अधिकारियों ने सतलुज दरिया के निकटवर्ती गांव से अवैध लाहन बरामद की है। इस कारवाई को एक्साईज इंस्पैक्टर रविंदर सिंह, रेशम माही और बलदेव कृष्ण ने पुलिस पार्टी के साथ अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए सतलुज दरिया के किनारे स्थित गांव बूटे दीयां छन्ना बुरज व अन्य इलाकों से 23 बड़ी तृपालें जिनमें 1000-1000 किलो लाहन और 2 ड्रम बरामद किए।