जालंधरः Curo Mall की पार्किंग में बन रही थी अवैध हवेली, निगम ने की कार्रवाई

जालंधरः Curo Mall की पार्किंग में बन रही थी अवैध हवेली, निगम ने की कार्रवाई

जालंधर/वरुणः शहर के प्रसिद्ध क्यूरो माल की पार्किंग को लेकर आज नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि क्यूरो माल की पार्किंग में अवैध रूप से हवेली बनाई जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर आज एटीपी पूजा मान टीम सहित मौके पर पहुंची और इमारत के चल रहे काम को रुकवा दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एटीपी पूजा मान ने बताया कि क्यूरो माल में बन रही हवेली अवैध है। जिसका काम पहले भी कई बार रुकवाया जा चुका है, लेकिन हवेली के मालिक काम नहीं रोक रहे हैं। इसलिए आज शिकायत मिलने पर निगम टीम ने यह कार्रवाई की है।

अगर इस बार काम बंद नहीं किया तो हवेली के मालिक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि जालंधर कैंट हलके के विधायक परगट सिंह के आवास के नजदीक बन रही इस अवैध हवेली का निर्माण काम कांग्रेस की सरकार के समय शुरू हुआ था, लेकिन सरकार बदलने के बाद अब इसके काम को रुकवा दिया गया है।