किसानों ने लुधियाना-जालंधर हाईवे किया जाम, जाने मामला

किसानों ने लुधियाना-जालंधर हाईवे किया जाम, जाने मामला
किसानों ने लुधियाना-जालंधर हाईवे किया जाम

जालंधर/वरुणः अगर आप लुधियाना-जालंधर हाईवे की ओर जा रहे हैं तो रूट बदल लें। दरअसल, जालंधर जिले के फगवाड़ा में चीनी मिल के सामने हाईवे पर किसानों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। इससे जालंधर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया पड़ा हुआ है और किसान अब भुगतान की मांग पर अड़े हैं। किसान नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो हाईवे की सेकेंड लेन ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब की सड़कें जाम कर दी जाएंगी।

किसानों का दूसरे दिन प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान चीनी मिलों द्वारा गन्ना बकाया का भुगतान नहीं करने का विरोध दूसरे दिन भी कर रहे हैं। किसानों की हड़ताल को देखते हुए एसएसपी कपूरथला, एसपी व फगवाड़ा प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान जारी किया है, जिसके तहत जालंधर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को मेहटन बाइपास से भुल्लाराई रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है।

किसानों के धरने को लेकर पुलिस प्रशासन ने बनाया ये रूट प्लान

हल्के वाहन को मेहली बाईपास से जीटी रोड स्थित हरगोबिंद नगर की ओर मोड़ दिया गया है। बंगा से भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। भारी वाहन लुधियाना से जालंधर होते हुए फिल्लौर-जालंधर होते हुए नूरमहल जंडियाला होते हुए जालंधर पहुंच रहे हैं, हल्के वाहन फगवाड़ा के मौली गांव से हादिया माडी गांड और मेहटन एलपीयू होते हुए जालंधर पहुंच रहे हैं।

हाईवे के सिर्फ लुधियाना-जालंधर लेन को ही बंद कर दिया गया है। किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो किसान हाईवे की सेकेंड लेन ब्लॉक करने के साथ-साथ पंजाब की सभी सड़कों और हाईवे को जाम करने को मजबूर होंगे।