जालंधरः सिविल अस्पताल में MLR कटवाने आए नशे में धुत युवकों ने पुलिस मुलाजिम से की हाथापाई, देखें वीडियो

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब उनकी तरफ से पुलिस मुलाजिम पर भी हाथ उठाना आम बात हो चुकी है। बता दें कि सिविल अस्पताल में तैनात गार्द के पंजाब पुलिस के जवान पर एमएलआर कटवाने आए युवकों द्वारा झगड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान युवकों की पुलिस मुलाजिम के साथ हाथापाई भी हुई। ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के मुलाजिम रवि पाल ने बताया कि युवक एमएलआर कटवाने के लिए वहां पर आए थे, लेकिन डॉक्टर के कमरे के बाहर काफी भीड़ थी।

रवि ने बताया कि उन्होंने घायल युवक को एमएलआर कटवाने के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया था। इसी दौरान तीन युवक भागकर आए और डॉक्टर के कमरे में जाने लगे। जिसे उन्होंने रोककर इंतजार करने के लिए कहा, लेकिन फिर भी वह एक-एक करके डॉक्टर के कमरे में चले गए। रवि ने बताया कि इस दौरान उक्त युवकों को उन्होंने डॉक्टर के कमरे से बाहर निकाला। जिसके बाद युवकों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। उक्त युवक नशे में धुत थे।

रवि ने बताया कि इस दौरान उक्त युवकों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक लद्देवाली के रहने वाले बताए जा रहे है। रवि ने इस घटना के संबंधित थाना 4 की पुलिस को शिकायत दे दी है। घटना के संबंध में मुकेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सिविल अस्पताल में मुलाजिम के साथ एमएलआर कटवाने आए युवकों का झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई जरूर की जाएगी