जालंधरः कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सरपंच के पति समेत 2 लोग घायल

जालंधरः कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सरपंच के पति समेत 2 लोग घायल

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग दौरान कई जगह लड़ाई झगड़े के मामले सामने आए। वहीं गांव मीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ताओं में झड़प होने का मामला सामने आया है। इस दौरान संरपत के पति समेत 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने उक्त घटना से हथियार भी बरामद किए है। गांव की सरपंच के पति गोपी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए बूथ को हटाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उनसे विवाद हो गया, जिसमें बूथ पर बैठे अर्शप्रीत सिंह घायल हो गए।

इसके बाद जब वह अपने घर लौटा तो गांव में रहने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और गांव के बाहर के लोगों ने उसके घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वहां से एक वाहन के साथ हथियार भी बरामद किया है।