जालंधरः ईवीएम मशीनों में कैद हुई 19 उम्मीदवारों की किस्मत, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

जालंधरः ईवीएम मशीनों में कैद हुई 19 उम्मीदवारों की किस्मत, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। वहीं अब 19 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक जालंधर में 52.25 प्रतिशत हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग हलके करतारपुर में हुई, जबकि सबसे कम वोटिंग आप विधायक के जालंधर सेंट्रल हलके में हुई। बता दें कि करतारपुर- 54.6%, नकोदर- 53.6%, शाहकोट- 54.9%, जालंधर कैंट- 47.6%, आदमपुर- 52.3%, फिल्लौर- 54.4%, जालंधर सेंटर- 47.2%, जालंधर साऊथ- 53.5%, जालंधर नार्थ- 53.3%, जालंधर वेस्ट- 54% फीसदी वोट हुई है