जालंधरः फिर विवादों में आया CT Institute, पेपर दौरान गरमाया माहौल, सिखों में रोष

जालंधरः फिर विवादों में आया CT Institute, पेपर दौरान गरमाया माहौल, सिखों में रोष
जालंधरः फिर विवादों में आया CT Institute

जालंधर, (वरुण): देहात से बड़ी ख़बर सामने आई है। सीटी इंस्टीट्यूट एक बार फिर से विवादों में गिर गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लांबड़ा में स्थित सीटी इंस्टीट्यूट में पेपर के दौरान सिखों में भारी रोष पाया गया है। बताया जा रहा है कि सीटी इंस्टीट्यूट में पेपर के दौरान सिख युवकों के कड़े उतवाए गए। जिससे गुस्साए बच्चों के परिजनों की ओर से इसकी निंदा की गई। इस मामले को लेकर सिख संगठन की ओर से काफी हंगामा भी किया गया।

मैनेजमेंट के तीन सदस्यों को थाना प्रतापपुरा ले गई पुलिस

जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीटी इंस्टीट्यूट में पेपर के दौरान मैनेजमेंट की ओर से सिख युवकों के कड़े उतवाए गए, इसके विरोध में सिख युवकों के परिजनों में सीटी इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शन करना शुरू दिया। जिसके बाद मैनेजमेंट के तीन सदस्यों को थाना प्रतापपुरा में ले जाया गया। जहां मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले बठिंडा में पेपर के दौरान सिख युवकों के कड़े उतवारने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर एसजीपीसी के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने काफी निंदा की थी और इस मामले को लेकर सीएम भगवंत मान से जांच करने की अपील की थी।

नुपुर शर्मा मामले में विवादों में भी रहा सीटी इंस्टीट्यूट 

बता दें कि सीटी इंस्टीट्यूट में हंगामा होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई पर सीटी इंस्टीट्यूट विवादों में रह चुका है। शाहपुर में स्थित सीटी इंस्टीट्यूट में भाजपा से निष्कासित नुपुर शर्मा द्वारा मुस्लिम आस्था के प्रति की गई टिपण्णी को लेकर मामला काफी गरमाया था। इस मामले को लेकर सीटी इंस्टीट्यूट में जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ रही एक लड़की के साथ कश्मीरी मुस्लिम लड़कों ने घेरकर अभद्रता की थी।

आरोपः सीटी इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट ने लड़की से जबरन माफ़ी मंगवाई

आरोप था कि उक्त जम्मू निवासी लड़की ने नूपुर शर्मा के हक में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट की थी। इसके बाद सीटी कैंपस में कश्मीर के मुस्लिम छात्रों ने आधी रात से लेकर सुबह लगभग 5 बजे तक जमकर हंगामा किया। इसी बीच देर रात हंगामे के बाद पुलिस और सीटी इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट ने कथित तौर पर लड़की से जबरन माफ़ी मंगवाई। मामले को दबाने के उद्देश्य से लड़की को आनन फानन में उसके घर जम्मू भेजने को विवश कर दिया गया। इस मामले में सीटी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के कहने पर लड़की को उसके घर जम्मू भेज दिया गया है।

सीटी इंस्टीट्यूट से पकड़े गए थे मकसूदा थाने में हुए बंम विस्फोट के आरोपी

इससे पहले 14 सितंबर 2018 में जालंधर के मकसूदा थाने में हुए बंम विस्फोट के आरोपी आतंकी भी सीटी इंस्टीट्यूट में पकड़े गए थे। जोकि सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे। यह रेड 10 अक्टूबर 2018 को हुई थी। जिस दौरान कश्मीरी आतंकी संगठन AGH से जुड़े 3 आतंकी स्टूडेंट्स को सीटी इंस्टीट्यूट से आधी रात को काबू किया गया था।