जालंधरः DBN Packaging Pvt Ltd के मजदूरों ने लगाया धरना, मालिक पर लगाए ये गंभीर आरोप

जालंधरः DBN Packaging Pvt Ltd के मजदूरों ने लगाया धरना, मालिक पर लगाए ये गंभीर आरोप
जालंधर/वरुणः मकसूदा में स्थित डीबीएन पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ धरना लगाकर प्रदर्शन किया। गत्ता बनाने वाली इस फैक्टरी के मजदूरों ने मालिक द्वारा मजदूरों को बेरहमी से पीटने के आरोप लगाए है। बातचीत दौरान फैक्टरी में काम करने वाले वर्करों ने बताया कि पिछले कई महीनों से फैक्टरी का मालिक फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों को ज्यादा काम करने को कहता है। इस दौरान जो मजदूर उन्हें काम करने से मना करते हैं तो उसके साथ मारपीट की जाती है।

लेबर ने आज मालिक के खिलाफ लगाए गए धरने के दौरान कहा कि बीते दिन मालिक ने फैक्टरी में काम करने वाले 15 वर्षीय लड़के की बेरहमी से पीटाई की थी। इस दौरान मालिक ने फैक्टरी में उसे बंद कर उससे जबरदस्ती काम कराया। लेबर ने कहा कि फैक्टरी मालिक उन्हें रोज धमकाता है और जबरदस्ती काम करवाता है। फैक्टरी में काम करने वाली एक अन्य 19 वर्षीय लड़की ने बताया कि वह तकरीबन फैक्टरी में 3 से 4 महीनों से काम कर रही है। लड़की ने कहा कि कुछ महीने से फैक्टरी मालिक उसे जबरदस्ती रात के 1 बजे तक काम करवाता है।
युवती ने कहा कि मेरे कई बार मना करने पर भी फैक्टरी मालिक मुझसे जबरदस्ती काम करवाता है। घर जाने के समय वह जबरन काम करने के लिए कहता है और बाहर से फैक्ट्री को ताला लगा कर चला जाता है। जिससे वहां काम कर रहे लोग फैक्टरी के अंदर बंदे रह जाते हैं और मजबूरन उन्हें काम करना पड़ता है। वहीं एक कर्मचारी ने कहा कि आज जब वह धरना लगाने के लिए बैठे थे तभी उन्हें फैक्टरी के मालिक की ओर से धमकाते हुए कहा कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इस संबंध में जब फैक्टरी के मालिक का पक्ष जानना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।