जालंधरः विधानसभा बजट में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को राहत ना मिलने से कारोबारी नाराज, देखें वीडियो

जालंधरः विधानसभा बजट में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को राहत ना मिलने से कारोबारी नाराज, देखें वीडियो

जालंधर, हर्ष कुमार: पंजाब सरकार द्वारा चल रहा विधानसभा सेशन के दौरान बीते दिन बजट पेश किया गया। जिसके बाद आज स्पोर्ट्स इंडस्ट्री काफी नाराजगी पाई गई। आप सरकार द्वारा जारी किए गए पहले बजट पेश किए जाने बाद स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि इस बजट में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए कुछ भी नहीं दिया गया। जबकि जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से पूरे विश्व में समान जाता है।

लेकिन बावजूद इसके स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के नाम कुछ भी नहीं देने से लोगों में नाराजगी पाई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए रविंद्र ने बताया कि बजट पेश होने से पहले कई बार हम सीएम भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल चीमा को अपनी समस्याएं बता चुके हैं। जिसमें जालंधर या पंजाब स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की समस्याए रखी गई थी। लेकिन बीते दिन जो बजट पेश किया गया है उसमें वित्तमंत्री स्पोर्ट्स को लेकर 2 मिनट भी नहीं बोले। उनका कहना है कि ऐसे में सरकार से क्या उम्मीद लगा सकते हैं।

वहीं अन्य स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिकों ने कहा कि जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का भारत ही नहीं विश्व भर में सामान जाता है। जिससे अपने देश का नाम रोशन हो रहा है। ऐसे में अगर पंजाब सरकार अपनी इंडस्ट्री की ग्रोथ के बारे में कोई बड़े ऐलान करके राहत नहीं देगी तो यह इंड्रस्ट्री धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। बजट में इंडस्ट्री को लेकर कोई राहत ना मिल पाने से इंड्रस्ट्री के मालिक कारोबार को किस तरह से आगे ले जाने में सक्षम होंगे, जोकि चिंता का बड़ा विषय है।