पंजाबः गेहूं की पर्ची को लेकर व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला से की हाथापाई, देखें CCTV 

पंजाबः गेहूं की पर्ची को लेकर व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला से की हाथापाई, देखें CCTV 

लुधियाना : शहीद भगत सिंह नगर इलाके में गेहूं की पर्ची को लोगों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, आज सुबह डिपो होल्डर द्वारा राशन की पर्ची निकाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक एक महिला ने शख्स का वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद वहां पर शख्स और उक्त व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला से हाथापाई शुरू कर दी। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामला गरमाता देख डिपो होल्डर ने अपना काम बंद कर दिया।

इसके बाद राशन लेने आए लोगों को काफी समय तक परेशान रहे। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी माता बच्चे को छोड़ने के लिए बाहर आए थे और व्यक्ति उनके साथ हाथापाई करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि वह उनका गला दबाने की कोशिश भी की। वहीं इस मामले को लेकर लोक इंसाफ पार्टी से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि मुझे फोन आया था। जिसमें कहा गया था कि इस डिपो में राशन को लेकर भारी संख्या में लोग जमा है और झगड़ा हो रहा है। जिसके बाद वह अपनी दुकान बंद करके वहां पर आए थे।

उन्होंने कहा कि उक्त डिपो होल्डर के खिलाफ उन्हें कई बार शिकायते भी मिली थी। इस संबंधी उन्होंने डीसी को इसी डिपो के मालिक की लिखित में शिकायत भी कर चुके है। उन्होंने कहा कि मैंने डिपो होल्डर से गेंहू वजन के देने के लिए कहा था। जिसके बाद डिपो होल्डर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस मामले को लेकर उक्त व्यक्ति ने आज गेंहू मिलने के उपरांत डिपो होल्डर के द्वारा दी जा रही गेंहू को लेकर वीडियो बना रहा था। जिसका महिला ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर व्यक्ति और महिला के बीच हाथापाई हुई।