जालंधरः 2000 रुपए के नोटो को लेकर हुआ खूनी टकराव

जालंधरः 2000 रुपए के नोटो को लेकर हुआ खूनी टकराव

जालंधर, वरुण/हर्षः 2000 रुपए के नोटो को लेकर लोगों में विवाद होने शुरू हो गए है। वहीं ताजा मामला गुलमार्ग कालोनी की चार नंबर गली से सामने आया है। जहां कबाड़िए और फैक्टरी मालिक में खूनी टकराव हो गया। दरअसल, फैक्टरी मालिक ने कबाड़िये को 800 किलो स्क्रैप बेचने के लिए बुलाया था। कीमत 30 हजार रुपए तय हुई थी। इस दौरान कबाड़िये न उक्त फैक्टरी मालिक को 30 हजार रुपए में 2000 रुपए के नोट देने की बात कही। लेकिन फैक्टरी मालिक ने 500 रुपए के नोट लेने के लिए कहा। जिसके बाद पहले तो दोनों में काफी देर तक बहसबाजी होती रही।

जिसके बाद दोनों में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। इस दौरान एक का सिर फट गया, जबकि दूसरे व्यक्ति के भी काफी चोटे लगी। दोनों पक्षों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन सिविल अस्पताल में दोनो पक्षों में दोबारा से हाथापाई हो गई। इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया और इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने हूटर बजा दिया। जिसके बाद सिविल में मौजूद पुलिस मौके पर आ गई और मामले को शांत करवाया। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों ने मेडिकल करवाकर थाना 8 में शिकायत दे दी है। थाना 8 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।