जालंधरः बीबी जागीर कौर की हुई घर वापसी, पुराने चेहरों को मनाने में जुटे Sukhbir Badal

जालंधरः बीबी जागीर कौर की हुई घर वापसी, पुराने चेहरों को मनाने में जुटे  Sukhbir Badal

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव से पहले अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने पार्टी को मजबूत करने के लिए पुराने चेहरों को मनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सुखबीर बादल ने सुखदेव ढिंडसा के साथ मुलाकात कर उनकी अकाली दल में वापसी करवाई थी। दरअसल, बेगोवाल में अकाली दल की समूह लीडरशिप की मौजूदगी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर की घर वापसी सुखबीर बादल ने करवाई है। बीबी की घर वापसी ना सिर्फ जिले बल्कि पूरे दोआबा में अकाली दल मजबूत होगा।

इस मकसद से बीबी द्वारा बेगोवाल में एक वर्कर मीटिंग का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बीबी जागीर कौर ने वर्करों की मौजूदगी में अकाली दल के साथ फिर से चलने का ऐलान किया है। बता दें कि एसजीपीसी की कार्यप्रणाली को लेकर पंथक क्षेत्रों में पाई जा रही नाराजगी एवं कमेटी प्रधान के चुनाव दौरान अपनाए जाते लिफाफा कल्‍चर खिलाफ तथा पंथक मर्यादा की बहाली के एजेंडा को लेकर नवंबर 2022 को प्रधानगी का चुनाव लड़ने की घोषणा बाद शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। इसके बावजूद बीबी लिफाफा कल्चर का विरोध करते हुए कमेटी का चुनाव लड़ी थी लेकिन हार गई थी।

वहीं दूसरी ओर निलंबन बाद बीबी जागीर कौर का कहना था कि उन्होंने ना तो शिरोमणि अकाली दल खिलाफ कोई गतिविधि की थी और ना ही पार्टी सुप्रमो सुखबीर सिंह बादल खिलाफ कुछ कहा था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तो स्वतंत्र संगत की चुनिंदा संस्था है। वह एसजीपीसी की कार्यप्रणाली को लेकर पंथक क्षेत्रों में पाई जा रही उदासीनता को लोकर प्रधान का चुनाव लोकतंत्रिक ढंग से करवाने की बात कर रही थी।

हालांकि बीबी जागीर कौर आज भी अपने स्टैंड पर कायम है कि वह तो कभी अकाली दल से अलग नही हुई थी बलकि पार्टी में रह कर ही अकाली दल को मजबूत बनाना चाहती थी। आज दोपहर बाद सुखबीर सिंह बादल बेगोवाल आ रहे है, जिनका स्वागत है लेकिन वह अपने सिद्धातों पर हमेशा कायम रहेेगी और शिअद एवं एसजीपीसी की मर्यादा व सिद्धातों पर सदैव पहरा देते हुए इन संस्थाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहेगी।