जालंधरः पुलिस और चिंटू की मुठभेड़ में 6 पिस्तौल बरामद

जालंधरः पुलिस और चिंटू की मुठभेड़ में 6 पिस्तौल बरामद

जांच में खुलासाः उत्तर प्रदेश से हथियार मंगा सुरिंदर सहित इस नौजवान को मारने की रची थी साजिश

जालंधर, ENS: चिंटू और उसके साथियों को वीरवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारी निशांत ने बताया कि चिंटू ग्रुप ने उन पर 5 से 6 राउंड फायर किए थे, जिस पर जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने 4 से 5 राउंड फायर किए थे। हालांकि इस गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी थी। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए चिंटू और उसके 3 साथियों को कोर्ट में पेश कर चारों का 5 दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड दौरान पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि चिंटू ग्रुप की मनी चाहल और सुरिंदर सप्प की के साथ पहले दोस्ती होती थी और भगवान वाल्मीकि चौक के पास पार्किंग का ठेका लेने को लेकर उलझ पड़े थे।

जिसकी रंजिश चिंटू ने अपने मन में रख उनकी हत्या करना चाहता था। एनकाउंटर में गिरफ्तार चारों आरोपियों के लिंक प्रेमा लहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के साथ निकले हैं। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से करीब 6 अवैध पिस्टल, 22 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों की पहचान चिंटू सैनी, नीरज, साजन जोशी और किशन उर्फ गंजा के रूप में हुई है। चिंटू ने हत्या के लिए पांच अवैध हथियार यूपी झारखंड अपने किसी जानकार से मंगवाए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल बरामद किए है।

जिन्हें पुलिस जल्द फारेंसिक जांच के लिए भेज यह पता लगाने की कोशिश करेगी की चिंटू किनके साथ टच में था। यह है मामला थाना छह के अंतर्गत आते आबादपुरा में वीरवार देर रात पुलिस की बदमाश चिंटू व उसके साथियों से मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ के दौरान चिंटू ने सीआइए स्टाफ पर पांच राउंड गोलियां चला दी और जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआइए स्टाफ की टीम ने तीन राउंड फायर कर दो आरोपितों को मौके पर पकड़ लिया और दो भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उन्हें आधे घंटे बाद मोहल्ले के किसी घर की छत से दबोच लिया। काबू किया किए गए बदमाशों की पहचान चिंटू, जोशी, नीरज और किशन गंजा के रूप में हुई थी।