सभी महिलाओं का सम्मान व रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए: अरूण कौशल

सभी महिलाओं का सम्मान व रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए: अरूण कौशल
ऊना/ सुशील पंडित: आज राष्ट्रीय कला मंच ज़िला ऊना द्वारा कुष्ठ आश्रम में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर वहां दिव्यांग बच्चों को राखी बांधी गई व मिठाई वितरण करके उनका मुँह मीठा करवाया गया। 
इस मौक़े पर राष्ट्रीय कला मंच के ज़िला संयोजक अरूण कौशल उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि भाई -बहनों के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर हमारे समाज को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को ख़त्म करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।सभी स्त्रियों की रक्षा - सुरक्षा प्रदान करना हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है। 
इस मौके पर राष्ट्रीय कला मच से अम्बिका ,निधि तथा कुष्ठ आश्रम के प्रधान  लाल बाबू, भारकर मिश्रा , सचिव  मोर सिंह अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे।