राष्ट्रीय खेल दिवस पर चल रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर चल रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना द्वारा हाकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में चल रही दो दिवसीय अन्तरसंकायी कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक ऊना ने किया था। इस समापन समारोह के मुख्यातिथि महाराणा प्रताप राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अंब के प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन कुमार धीमान रहे।  मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनको सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मेजर ध्यानचंद जी के खेल भावना से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। खेल विद्यार्थियो में नेतृत्व क्षमता, धैर्य और आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। पहले खेलों को सिर्फ मनोरंजन के रूप में लिया जाता था लेकिन आज खेल व्यावसायिक रूप ले लिया है तथा अच्छी खासी सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों के लिए भी आवश्यक बन गए हैं। अतः युवाओं को आगे आकर खेलों में अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने मुख्यातिथि के महाविद्यालय पधारकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।
समापन समारोह पर खेले गए कबड्डी मैच में महाविद्यालय की महिला टीम रुद्रा अकादमी ने एनसीसी टीम को 34-17 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग की रुद्रा अकादमी ने महाविद्यालय के देहलां महादेव टीम को 54-43 से हराया।  मुख्यातिथि ने सभी विजेता टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार ने मुख्यातिथि, खिलाड़ियों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।