मिशन 2024 के तहत भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनावी तैयारियां शुरू

 मिशन 2024 के तहत भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनावी तैयारियां शुरू
ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित पार्टी कार्यालय में जिला इकाई की बैठक आयोजित 
ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 के तहत लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-जोर से शुरू कर दी है। वीरवार को ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित पार्टी कार्यालय में जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलबीर चौधरी ने की। हालांकि इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश सचिव व हमीरपुर संसदीय  क्षेत्र के सहप्रभारी सुमित शर्मा ,पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा एवं एचपीएसआईडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष रामकुमार सहित सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने कहा कि पार्टी ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और उसी के तहत पार्टी हाई कमान द्वारा जारी किए गए कार्यक्रमों और क्रियाकलापों को बूथ स्तर पर लागू किया जा रहा है।
बलबीर चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा जिला ऊना में पिछड़ गई थी लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा विशेष रूप से बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को फोकस किया जा रहा है जिसमें नए शामिल होने वाले मतदाताओं के साथ विवाह उपरांत स्थानांतरित हो चुके और मृत्यु के कारण वोटर लिस्ट से हटने वाले नामों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। ताकि वर्ष 2024 के मिशन को सफल करते हुए जिला से पार्टी प्रत्याशी को अधिक से अधिक लीड दिलाई जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को हर माह प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आयोजित करने के भी दिशा निर्देश दिए गए है।
बैठक के दौरान हिमाचल में हुई भारी त्रासदी में अपनी जान गवाने वाले लोगों के आत्मिक शांति के लिए मौन भी रखा गया। इस बैठक में जिला महामंत्री शाम मिन्हास व राजकुमार पठानिया, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा मनोहर शर्मा ,नरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह, गुलविंदर गोल्डी, चरनजीत शर्मा, रविन्दर दिवेदी, राजीव शर्मा,  डॉ रामपाल सैनी, पहुलाल भारद्वाज, बलराम बबलू, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल सुशील कालिया,  कुलदीप ठाकुर महेश मेहता महेंद्र छिब्बर, आशा देवी, रचना देवी ,कमलेश देवी, कुसुम लता ,सरोज ठाकुर, अनु डडवाल, कुलविंदर ठाकुर सतपाल ठाकुर ,साधुराम , सागर दत्त भारद्वाज रमेश भड़ोलिया, कार्यालय मंत्री विजय शर्मा , कमलनयन, हरमेश प्रभाकर, जगदेव सिंह रमेश चंद, अजय ठाकुर, प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र राणा वा जिला के कार्यकरणी सदस्य बा विशेष आमंत्रित सदस्य इस बैठक में उपस्थित रहे।