कांग्रेस 2024 भूल जाए और 2029 की तैयार करेः वीरेंद्र कंवर 

कांग्रेस 2024 भूल जाए और 2029 की तैयार करेः वीरेंद्र कंवर 

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कांग्रेस वर्ष 2024 में सत्ता में आने का सपना भूल जाए और 2029 की तैयारी करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति, इसलिए पूरे देश में कांग्रेस हाशिए पर सिमट कर रह गई है। जबकि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है और पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने एक-एक कर देशहित में अनेकों फैसले लेकर मज़बूत राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसी और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बनाई और देशवासियों को फ्री में यह वैक्सीन लगाई। इसके साथ-साथ कोरोना महामारी में देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन प्रदान किया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सितंबर 2022 तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को जारी रखा है, जो एक बहुत बड़ी राहत है। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों, छोटे व्यापारियों से लेकर गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हैं, जिनका लाभ आज वंचित वर्ग को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही दुनिया भर में भारत की मजबूत छवि बनी है और आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।