भारत जोड़ो यात्रा करेगी नए आयाम स्थापित: रणजीत राणा

भारत जोड़ो यात्रा करेगी नए आयाम स्थापित: रणजीत राणा

ऊना/सुशील पंडित: कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा  कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 3 हजार किलोमीटर की यात्रा आज शुरू की गई है। जिसमें मौजूदा सरकार की विफलताओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान रंजीत राणा ने कही।

2014 में मोदी सरकार अलग तरह से  लोगों से वायदे किए कि अच्छे दिन आने वाले हैं महंगाई से राहत मिलेगी और तरह-तरह के वायदे किए गए। 15 लाख रुपए उनके अकाउंट में आएंगे परंतु लोगों को झूठे वायदे देने के साथ यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।

रणजीत राणा ने आगे कहा कि उसी के चलते 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी के ऊपर हल्ला बोल प्रदर्शन भी किया गया। इस सरकार में एक दूसरे के विरुद्ध रोष को बढ़ावा दिया जा रहा है 

इसलिए भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है यह यात्रा आज से 150 दिन तक कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 3 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें मौजूदा सरकार की असफलताएं व हर मोर्चे पर फेल हुई और समाज को जोड़ने की बजाय तोड़ा जा रहा है बताया जाएगा।लोगों के साथ मिलने के लिए, लोगों से संवाद करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा का उद्देश्य यही है कि लोगों के साथ मिला जा सके उनके सुख-दुख को सुना जा सके उनसे बात की जा सके ।यह भारत जोड़ो यात्रा पूरे भारत में निकाली जा रही है।