होशियारपुरः 2 दिन बाद जिले में फिर चली गोलियां, देखें वीडियो

होशियारपुरः 2 दिन बाद जिले में फिर चली गोलियां, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेतः पंजाब में ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर हाई अलर्ट जारी है, लेकिन इसके बावजूद गोली चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हाल ही में दो दिन पहले कोर्ट कॉप्लेक्स में गोली चलने का मामला सुर्खियों में आया था। वहीं अब दोबारा जिले में गोली चलने का मामला सामने आया है। यह मामला आमदवाल रोड़ पर आते कुष्ठ आश्रम के नजदीक से सामने आया है। जहां एक मकान मालिक द्वारा पैसों के लेन-देन दौरान ठेकेदार पर गोली चलाई गई।

गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस और डीएसपी पलविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित संदीप संधू उर्फ बब्बू ने बताया कि उसके द्वारा अमित कुमार नामक व्यक्ति का घर बनाने का ठेका मिला हुआ था। उक्त घर का ठेका 33 लाख रुपए में तय हुआ था। इस दौरान इस ठेके की रकम में 25 लाख रुपए की अदायगी की गई।

जबकि बाकी पैसों को लेकर उक्त अमित टालमटोल करता रहा। पीड़ित का आरोप है कि आज जब वह पैसों को लेकर उक्त मकान मालिक के पास आया तो मकान मालिक द्वारा उस पर थप्पड़ मारे गए और बाद में उसके बेटे ने पिस्तौल लाकर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान उसका बचाव रहा। इस मामले को लेकर डीएसपी पलविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।