सरकार का खालिस्तानी समर्थकों पर बड़ा एक्शन, 300 खातों सहित करोड़ों रुपए जब्त

सरकार का खालिस्तानी समर्थकों पर बड़ा एक्शन, 300 खातों सहित करोड़ों रुपए जब्त

नई दिल्लीः ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार ने भारत विरोधी खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खालिस्तानी फंडिंग नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स ने खालिस्तान समर्थकों के 300 से ज्यादा बैंक खाते जब्त कर करोड़ों रुपये की रकम जब्त की है। टास्क फोर्स ने इन सभी बैंक खातों से कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया था। सूत्रों के मुताबिक खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के खाते से 20 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। एसएफजे ने यह रकम स्कॉटलैंड में खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह के लिए जमा की थी।

अमेरिकी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए एफबीआई से संपर्क पर नजर रखी जा रही है। टास्क फोर्स ने अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच एजेंसी एफबीआई से भी संपर्क किया है। टास्क फोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में प्रतिबंधित संगठनों के अमेरिका स्थित नेताओं की फंडिंग रोकने के लिए एक टीम अगले महीने अमेरिका जाएगी। बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया तेज होने पर हवाला के जरिये फंडिंग की आशंका है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले साल बनी ब्रिटिश टास्क फोर्स की निगरानी सूची में 5 हजार से ज्यादा बैंक खाते हैं। टास्क फोर्स ने इन खातों को दो प्रकार में बांटा है। पहला, सीधे तौर पर घोषित खालिस्तान नेताओं से जुड़े खाते हैं और दूसरा, खालिस्तान समर्थकों से जुड़े खाते है। अगर बैंक खाते से एक बार में 50 हजार रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन होता है तो डिटेल निकाली जाती है।