सरकार ने कोरोना को लेकर कॉलेजों को जारी की गाइडलाइंस

सरकार ने कोरोना को लेकर कॉलेजों को जारी की गाइडलाइंस

शिमलाः हिमाचल के शैक्षणिक संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) ने प्रदेश के सभी काॅलेजों, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के लिए यह आदेश जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बलवान चंद ने कहा कि कैंपस और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगवाने को भी कहा गया है।

कोविड के इन नियमों का पालन करना होगा

  • शैक्षणिक संस्थानों में भीड़भाड़ वाली जगह और कैंपस में मास्क पहनना जरूरी होगा।
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
  • हैंड सैनिटाइज का प्रयोग जरूरी है।
  • जुखाम होने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाना होगा।

हिमाचल के कॉलेजों में फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर तक की कक्षाओं के प्रैक्टिकल शुरू हो गए हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं के दौरान काफी भीड़ रहेगी। इसलिए कोविड के नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को इन आदेशों का पालन करवाना सुनिश्चित करना होगा।

हिमाचल की बात करें तो यहां पर फिलहाल कोरोना पॉजिटिव केस कम हैं। कोरोना केस में 25 दिसंबर से निरंतर गिरावट जारी है। 25 से 27 दिसंबर तक 2-2 नए मरीज मिले, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान सिर्फ एक मरीज मिला। कोरोना की जांच लगभग डबल करने के बावजूद कम मरीज मिलना अच्छा संकेत है।