भारत-पाक मैच से पहले आई कोलंबो से गुड न्यूज

भारत-पाक मैच से पहले आई कोलंबो से गुड न्यूज

नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए कोलंबो से अच्छी खबर सामने आई है, जहां आज एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। मैच से पहले कहा जा रहा था कि कोलंबो में करीब 80-90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं, लेकिन अब कोलंबो में सूरज निकल आया है और बादल भी हट गए है। ऐसे में ये उन फैंस के लिए बेहद ही खुशी की बात है, जो भारत-पाक मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

खेल पत्रकार ‘विमल कुमार’ द्वारा दी गई अपडेट में जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है, उसमें आसमान बिल्कुल साफ दिख रहा है और अच्छी धूप निकली है। आसमान में बादल न होना मैच होने के लिए काफी अच्छे संकेत है। तस्वीर में साफ तौर से खुले मौसम को देखा जा सकता है। साफ मौसम फैंस के अंदर महामुकाबले के लिए उत्साह भर रहा है।  दोनों के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।