जालंधर बाइपास के पास Eldeco Estate में हाई कोर्ट के आदेशों के बाद एक्शन में आई गलाडा, भरे सैंपल, देखें वीडियो

जालंधर बाइपास के पास Eldeco Estate में हाई कोर्ट के आदेशों के बाद एक्शन में आई गलाडा, भरे सैंपल, देखें वीडियो

लुधियानाः  जालंधर बाईपास के पास एल्डिको एस्टेट के निवासियों ने कॉलोनी में आने वाले गंदे पानी को लेकर लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शिकायत की थी। जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंपनी पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया था। इसे देखते हुए हाईकोर्ट के आदेश के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग समेत पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की कई टीमें कॉलोनी के अंदर आईं और पानी के सैंपल लिए गए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सैंपल की जांच करेंगे।

हालांकि स्थानीय लोगों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि करोड़ों रुपये लेने के बावजूद कंपनी ने लोगों को गंदा पानी दिया है और सीवेज सिस्टम भी ठीक नहीं है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एल्डिको एस्टेट के निवासी वरिंदर सहगल ने बताया कि उनकी इओ विंग भी गलाडा के पास इस मामले को लेकर गई है। वहीं उन्होंने कहा कि आज गलाडा की टीमें ने 3 से 4 पानी के सैंपल ले लिए है। वहीं वरिंदर ने कहा कि कालोनी में गलाडा को लेकर सब अप्रूवड है।

उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से यहां रह रहे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कालोनी में निवासियों को पीने वाला पानी साफ नहीं मिल रहा है। वहीं 32 किले जमीन को लेकर उन्होंने कहा कि उसमें 7 किले जमीन मौजूद है, 24 से 25 किले जमीन कागजों में नहीं दिखाई दे रही। वरिंदर ने कहा कि ये मैं नहीं गलाडा और प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्टे की आरटीआई कह रही है। इसके बाद उनका आरोप है कि यहां पर 100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। जैसे जैसे समय बीतता गया यहां के सही फैक्ट सामने आ रहे है। जिस पर सख्त कार्रवाई अब की जा रही है।