पंजाबी यूनिवर्सिटी में छात्रों में भारी रोष, जानें मामला

पंजाबी यूनिवर्सिटी में छात्रों में भारी रोष, जानें मामला

पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी में हंगामा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पटियाला के मुल्तानी मल मोदी कॉलेज पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बच्चों की आज परीक्षा थी, लेकिन दूसरी ओर आज टीचर्स ने स्ट्राइक रखी हुई थी। जिसकी जानकारी छात्रों को नहीं दी गई। इस दौरान टीचर्स की स्ट्राइक को लेकर सुबह तक कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया। जिसके कारण दूर-दूर से परीक्षा देने आए छात्रों को परेशान होने पड़ा। इस मामले को लेकर परेशान हुए छात्रों में काफी रोष पाया जा रहा है। 

विरोध करते हुए छात्रों ने कहा कि सुबह से वह परेशान हो रहे हैं और उन्हें बाहर खड़ा होने भी दिया नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार से टीचर्स की कोई मांग थी वो भी जायज होंगी लेकिन इन सब में बच्चों का इसमें कसूर क्या था। वहीं यूनिवर्सिटी के अंदर से छात्रों को संबोधित करते हुए टीचर्स द्वारा कहा गया कि आपके भविष्य के लिए हम धरना प्रदर्शन कर रहे। सरकार द्वारा परीक्षा देने के लिए दूसरा स्टाफ भेजा गया था, लेकिन उनको भी लगा कि हमारी मांग जायज है, तो वह लोग भी फॉर्मेलिटी करके चले गए। हम पेपर को पोस्टपोन करवाने की कोशिश कर रहे हैं।