सरकार के वरिष्ठ मन्त्रियों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात: भुट्टो 

सरकार के वरिष्ठ मन्त्रियों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात: भुट्टो 

भुट्टो ने मन्त्रीमंडल बनने पर दी बधाई

ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ से कांग्रेस विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने सरकार के मन्त्रीमंडल विस्तार पर सभी कैबिनेट मन्त्री एवं सीपीएस बनने बालों को बधाई दी। भुट्टो ने कहा कि सरकार में वरिष्ठ  विधायकों को सीएम सुखबिंदर सिंह सूक्खू एवं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मन्त्रीमंडल में जगह दी है। जिससे प्रदेश के विकास को तीव्र गति प्रदान होगी। भुट्टो ने कहा कि हिमाचल में भाजपा नेताओं को मन्त्रीमंडल विस्तार की बहुत चिंता थी और हर दिन सीएम ओर डिप्टी सीएम से सरकार के मन्त्रीमंडल के गठन पर टिप्पणियां करते थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का हिमाचल प्रदेश में एक समान विकास करवाना ओर बिना भेदभाव से जनता की समस्याओं का समाधान करना है।

उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र कैसे आगे बढ़े और जनता की समस्याओं का किस प्रकार समाधान हो। उसी मूलमंत्र के साथ हम आगे बढ़ेंगे।  विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जो 1985 से लगातार सक्रिय राजनीति में आकर अपने हलकों का विकास करवा रहे है और जिन्हें विधानसभा का पूरा ज्ञान है। उनके साथ काम करने का मौका मिला है।  हम भी सरकार के साथ कुटलैहड़ बिस क्षेत्र को ओर आगे ले जाने का काम करेंगे।  कुटलैहड़ की समस्त जनता का मैं सदैव ऋणी रहूंगा। जिनके प्यार और आशीर्वाद से पहली वार विधानसभा पहुंचा हूँ। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलना ओर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करना है। सरकार की हर योजना को जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। सड़क शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली जैसे मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध हों। उसी मूलमंत्र पर कार्य किया जा रहा है।