हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा : सुषमा शर्मा

 हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा : सुषमा शर्मा

जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोज़गार को 3 हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा

ऊना/सुशील पंडित : हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा यह बातें आज एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता सुषमा शर्मा ने कही उन्होंने कहा कि लगभग 6 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती की जाएगी।
वहीं पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाकर सख़्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना पेपर लीक सभी परीक्षाएं समय सीमा में पूरी हो।
सहकारी क्षेत्र की नौकरियों की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी। 
तीर्थ यात्रा गारंटी
व्यापारियों एवं पर्यटन क्षेत्र के लिए गारंटी
 हिमाचल के व्यापारियों के लिए भय का वातावरण खत्म किया जाएगा। 
 हिमाचल के सभी व्यापारियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 
हिमाचल के व्यापारियों को रेड राज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी। 
वैट एमनेस्टी स्कीम लाई जाएगी और 6 महीने के अंदर वैट रिफन्ड दिलवाया जाएगा।
हर एक क्षेत्र के व्यापारी को प्रतिनिधित्व देकर एक सलाहकार बोर्ड बनाया जाएगा और हिमाचल के व्यापारियों को सरकार में भागीदार बनाया जाएगा।
 पर्यटन उद्योग से सम्बंधित कार्यों की स्वीकृति के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम बनाया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए सालाना ₹10 लाख की ग्रांट दी जाएगी। और पंचायत प्रधान को हर महीने ₹10 हजार मानदेय राशि दी जाएगी।