भूकंप के झटकों से हिली धरती, 7.2 रही तीव्रता

भूकंप के झटकों से हिली धरती, 7.2 रही तीव्रता

नई दिल्ली : चीन में सोमवार देर रात तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है।

भूकंप के ये झटके इतने जबरदस्त थे कि कई इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि मंगलवार तड़के चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के एक दूरदराज के हिस्से में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है.