कुटलैहड़ के बोहरु अलींडा सड़क का निर्माण कार्य शुरू 

कुटलैहड़ के बोहरु अलींडा सड़क का निर्माण कार्य शुरू 

11 करोड़ की लागत से बनने वाली 11 किमी सड़क से 1600 परिवारों को मिलेगा लाभ,

पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के प्रयासों से कई बर्षो वाद मिली फ़ॉरेस्ट क्लेरेंस

ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के बोहरु अलींडा सड़क जिसकी लंबाई करीब 11 किमी है। उक्त सड़क का कार्य शुरू होने से जनता में खुशी की लहर है। और जिला पार्षद वार्ड के सदस्य व जिला पार्षद उपाध्यक्ष ऊना कृष्ण पाल शर्मा, प्रधान पूनम रानी बोहरु, प्रधान कर्ण सिंह चुरड़ी,उपप्रधान सुभाष चंद चुरडी ,उप प्रधान तरसेम लाल बोहरु, पूर्व प्रधान कैप्टन केवल सिंह पठानिया, पूर्व उप प्रधान पुष्पिंद्र सिंह , जगत राम, मखन सिंह, मलकियत सिंह, रूपलाल, सुरेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह पूर्व उपप्रधान, अनंत राम, पवन कुमार, सरुप सिंह, केहर सिंह, शालू देवी, पूर्व पंच पूनम रानी,मुल्खराज, शेर सिंह, जीत राम,मुख्तयार सिंह ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार प्रकट किया है। क्योंकि कंवर के अथक प्रयासों से उक्त सड़क की फारेस्ट एनओसी करीब 20 वर्षों बाद मिलने से सड़क की टैंडर प्रतिक्रिया पूरी हुई और सड़क का काम शुरू हुआ है।

इस सड़क निर्माण का सीधा लाभ चुरडी और बोहरु पँचायत के 1600 परिवारों को होगा। उक्त पंचायतों के परिवारों को नंगल व चंडीगढ़ जाने के लिए सीधा रास्ता नसीब होगा। उक्त सड़क का निर्माण शुरु होने पर लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयास से उक्त सड़क निर्माण के लिए 11 करोड़ की धनराशि मुहैया करवाई गई थी। चुरडी ओर बोहरु दो पंचायतों  राहत प्रदान की है। पूर्व मन्त्री ने जनता से वादा किया था कि उक्त सड़क निर्माण हर हाल में किया जाएगा। और उन्होंने सरकार में मन्त्री रहते हुए उक्त सड़क जिसका करीब 8 किमी हिस्सा यानी भूमि फारेस्ट की है। उनके एनओसी दिलाकर उक्त सड़क का टैंडर करवाया। लेकिन आचार संहिता लगने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब उक्त सड़क का कार्य शुरू हुआ है। 

ग्राम पंचायत चुरडी व बोहरु की जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि सड़क का निर्माण कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण किया जाए। ताकि बरसात के दिनों में लोगो को आवाजाही में दिक्कत न हो। उनका कहना है। कि जब बरसात पड़ती है। तो पानी की मात्रा पहाड़ी होने के कारण ज्यादा होती है। और पैदल चलना भी मुशिकल हो जाता है। बहीं लोकनिवि के अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है। कि उक्त सड़क का कार्य बरसात से पहले खत्म हो। इसकी पूरी कोशिश की जाएगी। और उक्त ठेकेदार को आदेश भी दिए जाएंगे।