वार्ड नंबर दो में गली निर्माण को लेकर नप अधिकारियों से मिले नागरिक

वार्ड नंबर दो में गली निर्माण को लेकर नप अधिकारियों से मिले नागरिक
वार्ड में फैल रहे कूड़ा की समस्या भी बताई
बददी/सचिन बैंसल:नगर परिषद  बद्दी के वार्ड दो के नागरिक गली निर्माण को लेकर नगर परिषद के ईओ  ललितकुमार व एसडीओ राजेश चौधरी से मिले। ग्रामीणों ने कूड़ा दान हटाने के बाद फैल रही गंदगी को लेकर भी दोनों अधिकारियों को जानकारी दी। अधिवक्ता वीके शर्मा, अशोक शर्मा, संजीव कौशल, श्याम लाल, संचिन बैंसल, चरणजीत सिंह चन्नी ने नप के कार्यकारी अधिकारी को बताया कि वर्तमान में स्कूल के गेट पर रखा कूड़ा दान हटा दिया है जिससे अब कूड़ा सड़क पर फैल रहा है। यहां से कई कई दिन तक कुड़ा नहीं उठता है और जानवर इसमें मुंह मार कर इसे चारों ओर फैला देते है। जिससे यहां से निकलना कठिन हो रहा है। नागरिकों ने यह भी बताया कि उनकी गली में इंटर लाड टाईलें पूरी तरह से उखड़ गई है। चैंबर दब गए है जिससे यहां पर लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने इस गली का नए सिरे से निर्माण करने की भी मांग रखी है। ईओ ललित कुमार ने  प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अब बद्दी क्षेत्र के कूड़ादान हटा दिए गए है। अब सीधा कूड़ा घर घर से उठाया जा रहा है। अब कोई खुले में कूड़ा नहीं डाल सकता है। अगर कोई डाल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड नंबर दो  में गली के पुर्ननिर्माण का ठेका  हो गया है लेकिन आन लाइन हुए टैंडर में ठेकेदार ने ज्यादा रेट लगा रखा है। जिसको लेकर नेगोशेसन हो रही है। जल्द ही इसे फाइनल कर निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा।