80 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लेवल 9 तक मिलेगा प्रमोशन का लाभ

80 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लेवल 9 तक मिलेगा प्रमोशन का लाभ

नई  दिल्ली:   रेलवे के 80 हजार सुपरवाइजर्स के चेहरे पर खुशी आ गई है. इनके पदोन्नति के अवसर अब बढ़ जाएंगे. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा पिछले कई वर्षों से देश भर के 80 हजार से अधिक सुपरवाइजर्स के पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को आखिरकार सफलता मिल गई है. रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर अंतत: वित्त मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है। इस निर्णय के बाद रेलवे में लेवल-6 में कार्यरत सुपरवाईजर्स को लेवल-9 तक पदोन्नति का अवसर प्रदान करने की स्वीकृति है।

इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि रेलवे में कार्यरत लगभग 80 हजार सुपरवाईजर्स लेवल-6 में कार्य करते हैं, जिन्हें उच्चतर लेवल में पदोन्नति का अवसर नहीं मिलता था, जिससे इस वर्ग के कर्मचारियों में निराशा थी।

फेडरेशन-रेलवे बोर्ड में सहमति

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन एवं ऑल इण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन लगातार इन सुपरवाईजर्स को उच्चतर लेवल में पदोन्नति के अवसर प्रदान करने की मांग कर रहा था। पिछले 02 वर्ष से प्रत्येक फोरम पर फेडरेशन द्वारा इस विषय को उठाया जा रहा था और तत्कालीन सीआरबी/सीईओ सुनीत कुमार के समय इस विषय पर फेडरेशन और रेलवे बोर्ड के बीच सहमति भी बन गई थी, जिसे केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अनुमोदन के बाद जारी किया जाना था। यूनियन और फेडरेशन की लम्बित मांग पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को रेल मंत्री द्वारा घोषणा की गई कि इसे वित्त मंत्रालय का अनुमोदन प्राप्त हो गया है तथा अब रेलवे में लेवल-6 में कार्यरत सभी सुपरवाईजर्स को उच्चतर लेवल में लेवल-9 तक पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस आशय का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

80 हजार सुपरवाइजर्स को लाभ

यूनियन महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि एआईआरएफ, डबलूसीआरईयू द्वारा किए गए लगातार प्रयासों के बाद मिली इस सफलता का लाभ देशभर के 80 हजार से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा. सभी विभागों के लेवल 07-4600 जीपी के सुपरवाइजर, मुख्य टिकट निरीक्षक, चीफ ओएस को इसका लाभ मिलेगा।

इसी माह जारी हो जाएंगे आदेश

गालव ने बताया कि, सुपरवाइजर के संबंध में लिये गये इस निर्णय के ऑर्डर इसी (नवम्बर) माह में रेलवे बोर्ड जारी कर देगा, जिसके तत्काल बाद से सुपरवाइजर को पदोन्नति के लाभ मिलने लगेंगे. अपनी लम्बित मांग पूरी होने पर सभी रेल कर्मचारियों ने यूनियन एवं फेडरेशन की लीडरशीप का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इन आदेशों से रेलवे में कार्यरत सुपरवाईजर वर्ग के कर्मचारी लाभान्वित होंगे।