जालंधरः 'मामे दा ढाबा' के बाहर भिड़े युवक, ईलाज दौरान एक की मौत

जालंधरः 'मामे दा ढाबा' के बाहर भिड़े युवक, ईलाज दौरान एक की मौत

मोबाइल की टूटी स्क्रीन बनी हिंसा का कारण

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में दिल दिहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दो दिन पहले मामे दा ढाबा के बाहर कुछ युवकों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान युवकों ने कुनाल और उसके दोस्त पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। कुनाल को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां ईलाज दौरान अरमान अस्पताल में बाबूलाभ सिंह नगर के निवासी कुनाल की मौत हो गई है।

थाना नंबर-2 की पुलिस ने इस मामले में हमलावारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुनाल के दोस्त ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दो दिन पहले कुनाल और वह मामे दा ढाबा के बाहर खड़े थे। इसी दौरान वहां पर चार युवक पहले से मौजूद थे। जिनमें से एक युवक कुनाल के पास आया और कहने लगा कि मेरा फोन खराब हो गया है वह ठीक कर दे।

इसी दौरान बाकी युवकों ने तेजधार हथियारों के साथ कुनाल और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। युवकों ने कुनाल को मारने की नीयत से ही तेजधार हथियारों से हमला किया था। घायल हालत में कुनाल को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन कुनाल की हालत गंंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अरमान अस्पताल में रेफर कर दिया। हादसे में घायल कुनाल की मौत हो गई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर  कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले युवकों का मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। दरअसल, कुनाल के फोन की स्क्रीन युवक से टूट गई थी, जिसे उसने युवक को ठीक करवाने के लिए कहा था। इस मामले को लेकर युवकों का झगड़ा हुआ था। जिसमें 4 युवकों ने कुनाल के सिर पर दातर से वार कर दिया। वहीं अरमान अस्पताल में ईलाज दौरान कुनाल की मौत हो गई। इस घटना को लेकर एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान गोपाल नगर निवासी शमशेर सिंह शेरा के रूप में हुई है। हालांकि 3 आरोपियों की तालाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।