बीबीएन के शिवालयो में शिवरात्रि के बाद लंगे भंडारे

बीबीएन के शिवालयो में शिवरात्रि के बाद लंगे भंडारे
लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर लिया आर्शिवाद
बद्दी/ सचिन बैंसल : बीबीएन में महाशिवरात्रि के उपलकक्ष्य में विभिन्न शिवालयों में भंडारे लगाए गए। जिसमें लोगों ने  लाईनो में बैठ कर प्रसाद ग्रहण कर भगवान का आर्शिवाद प्राप्त किया। इन मंदिरो में शिवरात्रि पर्व पर रात्रि को चारों पहरों की पूजा की गई और दूध, गंगाजल, बेलपत्री  से जलाभिषेक किया। शनिवार को सभी शिवालयो में पहले हवन यज्ञ कराया गया और उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। बद्दी के प्राचीन शिव मंदिर, बरोटीवाला, मधाला, भटोली कलां, हरिपुर संडोली, मानपुरा, किशनपुरा, खरूणी, खेड़ा, बागवानिया, नालागढ़ के नर्देश्वर मंदिर, भाटियां, ढांग निहली, दभोटा, माजरा, पंजेहरा व जोघों स्थित शिव मंदिरो में शिवरात्रि के दूसरे दिन भंडारे लगाए गए।

जिन लोगों ने उपवास रखा हुआ था उन्होंने भी भंडारो में प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपना उपवास संपन्न किया। बद्दी शिव मंदिर के पुजारी दवारिका प्रसाद बहुगणा ने बताया कि मंदिर में  पर शिव परिवार की भी स्थापना की गई। इसके लिए पांच दिनों से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चला हुआ था। जिसमें नंदीगण की पांचो दिन श्याम चौधरी के परिवार ने पूजा में भाग लिया। जबिक माता पार्वती, कार्तिकेय व गणपति की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में दिनेश कौशल, मनोज कौशल, अजय कौशल ने भाग लिया। दोपहर बाद बद्दी में भी भंडारा लगाया गया। वहीं ट्रक यूनियन व संडोली शिव मंदिरो में लोगों ने भंडारे का आनंद लिया।