बददी के युवाओं ने सीखा भाषण देना व जानी ज्ञानवर्धक जानकारियां 

बददी के युवाओं ने सीखा भाषण देना व जानी ज्ञानवर्धक जानकारियां 

युवा संवाद कार्यक्रम में हैप्पीनेस व सोशल मीडीया बारे बताया 

बददी/ सचिन बैंसल: हिमालया जनकल्याण समिति द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को महाराणा प्रताप नगर के सभागार में किया जिसकी अध्यक्षता सोसाईटी के अध्यक्ष मनोज कौशल ने की। इस बार का कार्यक्रम का विषय था हैप्पीनस और सोशल मीडीया का प्रयोग। सर्वप्रथम बीएससी कृषि की चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिता ठाकुर ने छात्रों को खुशी और खुश रहने के बारे में बताया।

उन्होने बताया कि हमें कोई भी बाहरी व्यक्ति खुशी नहीं दे सकता बल्कि यह हमारे भीतर की बात है। हमें स्वयं को हर हाल में खुश रखना सीखना चाहिए न कि अपना समस्त समय शिकवा शिकायतों व झगडों में बिताना चाहिए। इसके बाद चंडीगढ़ यूनिसर्विटी की बीएससी बीएड कर रही छात्रा अर्चना यादव ने उपस्थित विभिन्न श्रेणियों के बच्चों को सोशल मीडीया के प्रभावों के बारे में अवगत कराया। उसने बताया कि आज सोशल मीडीया ही एक सशक्त माध्यम है जिसने सीमीत समय में पूरे विश्व को आपस में जोड दिया है। यह इसी का परिणाम है कि हम हिमाचल की खबर अमेरिका में तुरंत देख लेते हैं और वहां की भारत में। इसके बाद आयोजकों में शामिल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी विशेषज्ञ) दीपक कुमार वर्मा ने आईटी व सोशल मीडीया के बारे में प्रकाश डाला और पढ़ाई तथा अध्ययन में उसका महत्व बताया।

हिमालया जनकल्याण समिति के चेयरमैन सतीश सिंघल व उपाध्यक्ष डा. रुप किशोर ने बताया कि हमारा मकसद युवाओं को विभिन्न सामाजिक व व्यावहारिक तरीकों से अवगत कराना है। इसके तहत हम उनको पढ़ाई से हटकर विभिन्न कलाओं में निपुण बनाएंगे ताकि वह सार्वजनिक जीवन में कहीं भी मात न खा सके। कैरियर काऊंसलर नरेश भारद्वाज ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार हम कडी मेहनत करके अपना मुकाम पा सकते हैं। चाहे जॉब हो या व्यापार उसमें हम तभीसफल हो सकते हैं जब हम दिन रात एक ही लक्ष्य बारे दिन रात सोचें। डा रुप किशोर ने बताया कि यह कार्यक्रम हर सप्ताह रविवार को 10 बजे से 12 बजे तक नि:शुल्क आयोजित किया जाता है। हर रविवार अलग अलग टॉपिग पर चर्चा होती है वहीं हमारे देश व प्रदेश के मुख्य महापुरुषों व प्रमुख दिवसों पर आयोजन होंगे जिस पर उनके जीवन के बारे में बताया जाएगा। अगला कार्यक्रम 9 अप्रैल को महाराणा प्रताप सभागार में ही होगा जिसके लिए तैयारियंा शुरु कर दी गई है।