BIT के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद

BIT के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद

रांची :  झारखंड के रांची जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीआईटी मेसरा के सेकंड सेमेस्टर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय पीयूष राज फिजिक्स की पढ़ाई कर रहा था। वह मेसरा के हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को पीयूष अपने कमरे से नहीं निकला और उसने क्लास भी नहीं लगाई। उसके दोस्तों ने उसे ढूंढना शुरू किया।

2 छात्र पीयूष के कमरे में ढूंढने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद दोस्तों ने आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। फिर कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद अधिकारी पहुंचे फिर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पीयूष की लाश फंदे से लटक रही है। पीयूष के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा गया है। मुझे आत्मा बुला रही है। मम्मी-पापा मुझे माफ करना। भाई-बहनों को कहना कि मन लगाकर पढ़ें। वहीं, पुलिस की पूछताछ में पीयूष के दोस्तों ने बताया कि वह अक्सर गुमसुम रहता था। वह अकेला ही रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।