पंजाबः अकाली दल ने यात्रा दौरान कांग्रेस पर किया वार, लगाए पोस्टर

पंजाबः अकाली दल ने यात्रा दौरान कांग्रेस पर किया वार, लगाए पोस्टर

अमृतसरः पंजाब बचाओ यात्रा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के खिलाफ निकाली जा रही है। इसके लिए पार्टी ने एक दिन पहले एक कैलेंडर भी जारी किया था। पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी सरकार की सभी मोर्चों पर पूर्ण नाकामी को दर्शाया गया है। वहीं यात्रा में शामिल किए गए एक ट्रक की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में ट्रक पर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर भी हैं और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि हम कैसे भुल जाएं कांग्रेस के किए तशदद और जुल्मों को।

यात्रा में शामिल किए गए वाहनों पर जो पोस्टर लगे हैं उनमें दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ-साथ राजीव गांधी, पूर्व 1992 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह भी हैं। विवाद ये है कि पोस्टर में कांग्रेस के खिलाफ पांच बड़ी बातें लिखी गई हैं। इस दौरान उन्होंने पोस्ट में पांच विवादित बाते लिखी है। जिसमें पंजाब का पानी लूटा, 1990 में सिखों को मारा गया, 1984 में अकाल तख्त की बेअदबी, दिल्ली में सिखों नरसंहार, इमरजेंसी लगाकर पंजाब के हक छीने गए शामिल है।