पंजाबः नशे के खिलाफ भगवंत मान सरकार का एक्शन प्लान तैयार, ये बनाई रणनीति

पंजाबः नशे के खिलाफ भगवंत मान सरकार का एक्शन प्लान तैयार, ये बनाई रणनीति

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार उन नशे के आदी युवाओं का साथ लेगी जो अपनी हिम्मत से नशा छोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें हायर करके सरकार उन युवाओं के बीच में लेकर जाएगी जो नशा छोड़ना चाहते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ही बताएंगे कि उन्होंने नशा कैसे छोड़ा। अपने घर की हालात, पैसे की बर्बादी और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि किस तरह मानवीय जीवन केवल एक बार मिलता है इसे नशे में न गवाएं।

भगवंत मान ने कहा कि नशा छोड़कर आने वालों से नशा करने वाले युवा ज्यादा प्रभावित होते हैं। मुख्यमंत्री ने आज ड्रग्स को लेकर पंजाब के सभी डीसी और जिला पुलिस प्रमुखों से बैठक की थी और उन्हें कहा कि वह ड्रग्स को लेकर किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में भगवंत मान नहीं कहा कि युवाओं को तीन पड़ाव में ड्रग्स से बाहर निकाला जाएगा। उन्हें पहले मेडिकल ट्रीट किया जाएगा, उसके बाद उनकी ट्रैकिंग की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि वे फिर से नशे की लत में तो नहीं पड़ गए हैं।

सीएम ने कहा कि इसके बाद उन्हें रोजगार देने की भी कोशिश की जाएगी, ताकि वह दोबारा ड्रग्स में न फंसे ।उन्होंने कहा कि ड्रग्स की रोकथाम के लिए एसटीएफ और पुलिस का सहयोग रहेगा, ऐसा सभी जिला पुलिस प्रमुखों ने आश्वासन दिया है।