Swiggy के बाद Zomato से ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब लगेगा इतने रुपए चार्ज

Swiggy के बाद Zomato से ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब लगेगा इतने रुपए चार्ज

नई दिल्लीः होटल से खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला ‘ऑनलाइन’ प्लेटफॉर्म जोमैटो ने चुनिंदा बाजारों में अपने शुल्क को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 4 रुपये से 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है। कंपनी के ऐप के मुताबिक उसने अपनी अंतर-शहरी फूड डिलिवरी सर्विस ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ को भी रोक दिया है।

इन शहरों में लागू हुआ नया चार्ज

जोमैटो के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह एक कारोबारी कदम है जिन्हें हम समय-समय पर विभिन्न कारकों के आधार पर लेते हैं। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मंच शुल्क में बढ़ोतरी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में लागू होगी। जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रति ऑर्डर मंच शुल्क पिछले अगस्त से लेना शुरू किया था। उस समय यह 2 रुपये प्रति ऑर्डर था। इससे धीरे-धीरे बढ़ाकर अब पांच रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है।

स्विगी भी पहले बढ़ा चुका है चार्ज

इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी पहले से ही प्रति ऑर्डर 5 रुपये का शुल्क लेती है।  जिसके बाद अब जोमैटो ने भी ऑर्डर के चार्ज में बढ़ौतरी की है। ऐसे में ऑर्डर बुक करने वाले लोगों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।