AAP विधायक के ठिकानों पर ACB की रेड, करीबी के घर मिला गैर लाइसेंसी हथियार

AAP विधायक के ठिकानों पर ACB की रेड, करीबी के घर मिला गैर लाइसेंसी हथियार
AAP विधायक के ठिकानों पर ACB की रेड

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेड मारी है। ये रेड अभी भी जारी हैं। बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। रेड के दौरान एसीबी की टीम को हथियार मिले हैं। अमानतुल्ला के ठिकाने से विदेशी पिस्टल ब्रेटा बरामद की गई है। इस पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। बताया गया कि ये पिस्टल अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से मिली है। साथ ही 12 लाख रुपये कैश भी मिला है।

टीमें यहां जामिया, ओखला, गफूर नगर में रेड कर रही हैं। मामला वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाने से जुड़ा है। इसके पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा “वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है, हमें ACB ने बुलाया है, चलो फिर बुलावा आया है!”

बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं। अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में गड़बड़ी की है। पैसे को वाहानों की खरीद, निर्माण में लगाया। खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने और अपने करीबियों की नियुक्तियां करने का आरोप लगा है।