जालंधर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शकी लोगों से की पूछताछ 

जालंधर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शकी लोगों से की पूछताछ 
जालंधर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शकी लोगों से की पूछताछ 

जालंधर/हर्षः महानगर में पुलिस कमीश्नर गुरशरण सिंह संधू आईपीएस, एसीपी सेंट्रल अश्विनी अत्री की देखरेख में डिविजन नंबर 4 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमजीत सिंह ने एआरपी की इकाइयों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च भगवान वाल्मीकि चौंक, रैंनक बाजार से होकर बस्ती अड्डा तक निकाला गया। इस दौरान रास्ते में शकी लोगों से पूछताछ की गई।

इसी के साथ पुलिस ने वाहन चैक कर दुकानदारों से अपील की कि शकी लोगों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया जाए। फ्लैग निकालने के दौरान पुलिस ने दुकानों के बाहर लगे दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए और लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा आपसी सहयोग के साथ ही हम अप्रिय घटनाओं से बच सकते है।