जालंधर, (वरुण): महानगर में विधायक के पीए बनकर चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों ने सेंट्रल हलके के आप विधायक रमन अरोड़ा का फर्जी पीए बनकर दो लोग सरकारी दफ्तरों में फोन करके रौब दिखा रहे है। जिन्हें आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रोहित और अजय के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई है और बलदेव नगर के रहने वाले है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना नं. 4 के एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि बलदेव नगर के दो सगे भाई विधायक रमन अरोड़ा का फर्जी पीए बनकर सरकारी दफ़्तरों में फोन करके अफसरों पर काम करने का दवाब बनाते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जब विधायक रमन अरोड़ा को पता चला तो उन्होंने हमें शिकायत दर्ज करवाई। विधायक की शिकायत पर आज दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही आरोपियों से बड़े खुलासे होने की संभावना है।