पंजाबः रिश्वत मामले में पटवारी सहित 2 पर गिरफ्तार, ASI की तालाश जारी

लुधियाना में तैनात एएसआई पर मामला दर्ज

पंजाबः रिश्वत मामले में पटवारी सहित 2 पर गिरफ्तार, ASI की तालाश जारी
पंजाबः रिश्वत मामले में पटवारी सहित 2 पर गिरफ्तार

जालंधर, (वरुण) : राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने आज पटवारी सहित 2 लोगों को काबू किया है। हालांकि भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में लुधियाना में तैनात एएसआई की तालाश के लिए छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी और डीड राइटर शामिल है।

इसकी जानकारी भ्रष्टाचार एक्शन लाइन, मुख्य निदेशक सतर्कता ब्यूरो वरिंदर कुमार ने दी। पहले मामले में बंगा में पदस्थ आरोपी पटवारी मानवदीप सिंह व उसके सहयोगी नवजोत कुमार उर्फ ​​लवी को वीरवार को शिकायतकर्ता से भूमि हस्तांतरण म्यूटेशन का इंतकाल दर्ज कराने के एवज में 2000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं 7-ए के तहत दिनांक 30 जून 2022 की प्राथमिकी संख्या 9 दर्ज की गई है।

आरोपी डीड राइटर गिरफ्तार

इसके अलावा विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने वीरवार को तहसील कार्यालय जालंधर में पदस्थापित आरोपी डीड राइटर (अरजी नवीस) मुकुल गुप्ता को भी पिछले भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें उसने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। बिना एनओसी के शिकायतकर्ता मामला प्राथमिकी संख्या 08 दिनांक 10.06.2022 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7ए के तहत थाना सतर्कता ब्यूरो, रेंज जालंधर में दर्ज किया गया था।

एक पुराने मामले में एएसआई पर मामला दर्ज, छापेमारी जारी

एक अन्य मामले में लुधियाना कमिश्नरेट के दुगरी थाना में तैनात आरोपी एएसआई मंजीत सिंह पर शिकायतकर्ता के खिलाफ एक पुराने मामले का चालान पेश करने के लिए 1500 रुपए की रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। प्राथमिकी संख्या 7, दिनांक 28.06.2022 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत पुलिस थाना सतर्कता ब्यूरो, लुधियाना में दर्ज की गई है और पुलिस आरोपी एएसआई को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।